कौशाम्बी,
सांसद के हिंदुओ द्वारा धर्म परिवर्तन कर सैय्यद, पठान,अंसारी बनने के बयान पर युवक ने जनेऊ और कंठी माला उतारी,वीडियो किया वायरल,
यूपी के कौशाम्बी लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहने के बाद तीसरी बार भी विनोद सोनकर को टिकट दिए जाने से लोगो में भाजपा के प्रति घोर नाराजगी है,लोगो ने इस बार भाजपा का समर्थन देने का ऐलान तो किया है लेकिन विनोद सोनकर को वोट नहीं देने का भी मन बनाकर बैठे है।
इसी क्रम में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक ने जब तक विनोद सोनकर सांसद रहेंगे तब तक जनेऊ और कंठी नही पहनने का संकल्प लिया है,वायरल वीडियो में युवक ने विनोद सोनकर के प्रति नाराजगी जताते हुए अपना जनेऊ और कंठी माला को उतारकर रख दिया और कहा कि जब तक वह रहेंगे वह जनेऊ और कंठी माला नही पहनेगा,जिसकी वीडियो बनाकर उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ज्ञात हो कि सांसद विनोद सोनकर का एक बयान जिसमे उन्होंने पंडितो को धर्म परिवर्तन कर सैय्यद बनने,वैश्य समाज को धर्म परिवर्तन कर अंसारी बनने और ठाकुरों के धर्म परिवर्तन कर पठान बनने की बात कही है,और केवल खटीक समाज को ही सबसे अच्छी जाति बताया है,जिन्होंने मुगलों से लड़ाई भी लड़ी है।जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जिसको लेकर लोगो में खासी नाराजगी है।








