कौशाम्बी,
शार्ट शर्किट के कारण गेहूं के खेत मे लगी भीषण आग, कई बीघा फसल जलकर हुई राख़,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज धूप और हवा के चलते बिजली के तारो में हुए शॉर्ट सर्किट से गेंहू की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई,आग से खेत मे खड़ी गेहूं की कई बीघा फसल जलकर राख़ हो गई,सुचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मसक्कत से आग को काबू पर पाया,लेकिन तब तक किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया और किसानों को।लाखो का नुकसान हो गया।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन के पास की है जहा तेज धूप और तेज हवा के चलते बिजली की तारो में शॉर्ट सर्किट हो गया,शॉर्ट सर्किट से बिजली की तारो से चिंगारी निकली और गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई,तेज हवा के चलते गेंहू का खेत धू धू कर जलने लगा,थोड़ी ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया।
आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर जब तक काबू पाया तब तक कई बीघे गेंहू की फसल रख हो चुकी थी,आग से किसानों को लाखो का नुकसान हुआ है,मामले की सूचना ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल को दी है ।