कौशाम्बी,
10 किलो गांजा के साथ दो गांजा तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट,कई जिले में करते थे गांजा की सप्लाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले सहित कई अन्य जिलों में गांजा की सप्लाई करने वाले दो गांजा तस्करों को पुलिस ने अरेस्ट किया है,पुलिस ने गांजा तस्करों के पास से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है,पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष मोहब्बतपुर पइंसा जगदीश कुमार ने चेकिंग के दौरान अन्तर्जनपदीय अवैध गांजा तस्करी करने वाले दो गांजा तस्करों आशीष कुमार सोनी पुत्र रामबाबू सोनी नि० नियर SBI BANK वाली गली कारिकान थाना धाता जनपद फतेहपुर और हनुमत सिंह पटेल पुत्र गुलाब सिहं पटेल नि० ग्राम सिंगरहा थाना प०शरीरा जनपद को नारा मोड के पास से 10 किलो 190 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही के पश्चात न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।