कौशाम्बी,
पुलिस ने युवक पर लिख दिया रेप का मुकदमा और युवक ने ट्रेन के आगे लगा दी छलांग,सुसाइड नोट में पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में महिला द्वारा रेप का आरोप लगाने और पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने की जानकारी होने पर युवक घर से भाग निकला और भरवारी में आकर ट्रेन के आगे कूद गया,ट्रेन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई,ट्रेन के लोको पायलट ने घटना की सूचना RPF को दी,सूचना पर RPF और भरवारी चौकी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन के पास की है जहा एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,युवक के जेब से मिले सुसाइड नोट से उसकी शिनाख्त सराय अकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी हंसराज पुत्र दिनई पासी के रूप में हुई है।
सुसाइड नोट से जानकारी मिली कि मृतक हंसराज पर गांव की ही किसी महिला ने रेप का आरोप लगाया था और सराय अकिल थाना पुलिस उससे रूपयो की डिमांड कर रही थी,रुपए नही देने पर पुलिस ने हंसराज पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया था,मुकदमा लिखे जाने की जानकारी जैसे ही हंसराज को हुई वह घर से फरार हो गया और आहत होकर ट्रेन के आगे कूद गया,जिसमे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।मौके पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।
मृतक हंसराज के पास मिला यह सुसाइड अब पुलिस के गले की फांस बन गया है। यह सुसाइड नोट पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिह्न लगा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
इस मामले में सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि हंसराज के खिलाफ बुधवार को केस दर्ज हुआ था। गांव की महिला ने आरोप लगाया था। प्रकरण की जांच चल रही है।