कौशाम्बी,
सवारियों से भरी आटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलटी,कई लोग घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सैनी थाना क्षेत्र के कनवार गाव के पास सवारियों को लेकर जा रही ऑटो हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो पलटने से उसमे सवार कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है,ग्रामीणों ने बताया कि चलती हुई आटो का एक्सल टूट गया, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। सभी घायल मजदूर है और बिहार से प्रयागराज ट्रेन से आए थे और फिर आटो से अपने घर फ़तेहपुर जा रहे थे।
फतेहपुर जिले के हथगांव थाना निवासी नफीस अहमद, रिजवान, शकील, क़िबला, अमर सिंह, सिब्बी बिहार मे रहकर मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है। 3 दिन बाद ईद पर्व के मद्देनजर सभी लोग बिहार से फ़तेहपुर अपने पैतृक घर खुशिया मनाने आ रहे थे। मंगलवार की सुबह ट्रेन से प्रयागराज उतर पर सभी ने एक आटो बुक कर अपने घर फ़तेहपुर के चक भुनगापुर के लिए निकले। तभी अचानक कनवार गांव के पास आटो पलट गया।








