कौशाम्बी,
निकाह के दौरान छेड़खानी को लेकर दो पक्षो मे मारपीट,जमकर चले लाडी डंडे व ईंट पत्थर,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में निकाह के दौरान किसी बात को लेकर दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए,दोनो तरफ से एक दूसरे पर जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले,घटना में कई लोगो को चोट आई है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी के खलीलाबाद की रविवार की देर शाम की है जहा के नसीम अहमद की बेटी की शादी थी और चित्रकूट जनपद से बारात आई हुई थी, बारात के बाद निकाह पढाते समय निकाह में मौजूद लड़कियों से कुछ युवकों ने छेडखानी शुरू कर दी,जिसके कारण विवाद हो गया और दोनो पक्ष में मारपीट शुरू हो गई और ईंट पत्थर व लाठी डंडे चलने लगे,घटना में कई लोग घायल हो गये ।
बताया जा रहा है कि शादी मे बिना दावत शामिल होने आये युवक कार्यक्रम मे मौजूद लड़कियों पर फब्तियां कसने लगे,जिसका विरोध वहा पर मौजूद लडको ने किया,लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नही आए और देखते ही देखते दोनो पक्षो मे मारपीट शुरू हो गयी, जिसमे दोनो पक्ष से कई लोग घायल हो गये।
घटना की सूचना पर मौके पर भरवारी चौकी पुलिस ने पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की और कई लोगो साथ ले गयी,और उनसे पूछताछ कर रही है।








