शार्ट सर्किट से लगी गेहूं के खेत में आग,आग लगने से किसान का 10 बीघा गेहूं की फसल और भूसा जल कर हुआ राख

कौशाम्बी,

शार्ट सर्किट से लगी गेहूं के खेत में आग,आग लगने से किसान का 10 बीघा गेहूं की फसल और भूसा जल कर हुआ राख,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई,आग लगने से किसान की 10 बीघा की कटी हुई गेहूं की फसल और भूसा जल कर राख हो गया,

सूचना के एक घंटे बाद भी घटना स्थल तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी,एक घंटे में 8 किलोमीटर की दूरी तय नही कर सकी,ग्रामीणों की मदद से आग बझाई गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर से पहुंचने पर किसानो ने आक्रोश व्याप्त है।

घटना सिराथू तहसील के क्षेत्र के टेगाई गांव की है जहा दोपहर में अचानक गेंहू के खेत में रखी फसल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,आग लगने से किसानों का लगभग 10 बीघा गेंहू की फसल और भूसा जलकर राख हो गया।आगजनी की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor