कौशाम्बी में BSP की जनसभा में रूपया बांटने का मामला,आदर्श आचार संहिता का उलंघन पर मामला दर्ज

कौशाम्बी,

BSP की जनसभा में रूपया बांटने का मामला,आदर्श आचार संहिता का उलंघन पर मामला दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में BSP की चुनावी जनसभा में रूपया बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वायरल हो रहे वीडियो में कुछ व्यक्ति पैसे गिनते हुए, पैसे देते हुए व आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच करायी।

जिसके बाद पुलिस ने थाना संदीपन घाट पर मु0अ0सं0 124/24 धारा 171बी/171एच भादवि व 123(1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 बनाम 1. महेश चौधरी 2. रत्नेश 3. विजय पता अज्ञात व 4. अन्य नाम पता अज्ञात के नाम दर्ज किया है ।

सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी ने बताया कि रुपया बांटने के वायरल वीडियो की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है,दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor