कौशाम्बी,
शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,आग से घर की गृहस्थी जलकर हुई खाक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शॉर्ट सर्किट से घर में अचानक आग लग गई,आग से घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई,आगजनी में गृह स्वामी को लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के भवानीपुर की है जहा के नंद लाल मौर्य के घर में देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबूबोया गया,लेकिन तब तक आग में सब कुछ जलकर खाक हो गया,आग जनी में नंद लाल मौर्य को लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है।








