राहुल गांधी के पिता,दादी,दादी के पिता भी नही खत्म कर पाए आरक्षण,यह कैसे कर पाएंगे:केशव प्रसाद मौर्य

कौशाम्बी,

राहुल गांधी के पिता,दादी,दादी के पिता भी नही खत्म कर पाए आरक्षण,यह कैसे कर पाएंगे:केशव प्रसाद मौर्य,

यूपी के कौशाम्बी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के लिए कौशाम्बी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा इस बार यूपी की कौशाम्बी सहित 80 में से 80 सीटे जीत रहे है,डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 में मोदी जी की लहर थी,2019 में मोदी जी की आंधी थी और 2024 में मोदी जी का तूफान है,सुनामी है,बड़े अंतर से कौशाम्बी समेत यूपी की सभी लोकसभा सीट जीतेंगे।

डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के ट्वीट “आरक्षण खत्म करने वाली टीम के सरगना है नरेंद्र मोदी” के बयान पर कहा कि आरक्षण तो उनके पिता नही खत्म कर पाए,उनकी दादी,उनकी दादी के पिता तक नही खत्म कर पाए,नरेंद्र मोदी के रहते कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।वह क्या आरक्षण खत्म करेंगे,उन्होंने कहा हम बाबा साहब के संविधान पर चलते है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor