ABSA के निरीक्षण में कई स्कूल बिना मान्यता के चलते मिले,ABSA ने स्कूली को नोटिस की जारी

कौशाम्बी,

ABSA के निरीक्षण में कई स्कूल बिना मान्यता के चलते मिले,ABSA ने स्कूली को नोटिस की जारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरुवार को ABSA प्रमोद कुमार गुप्ता ने विकास खंड मंझनपुर के वित्तविहीन विद्यालयों का निरीक्षण किया।जिसमें कई विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाए गए।जिन्हे ABSA ने नोटिस जारी किया है।

मंझनपुर ब्लॉक क्षेत्र में दिव्या पब्लिक स्कूल शिवनाथ का पुरवा बिना मान्यता के संचालित पाया गया। एन एन आर्मी स्कूल इब्राहिमपुर की पाँचवी तक की मान्यता है जबकि कक्षा 10 तक के बच्चे पाए गए।मोज्जमपुर स्थित एडी पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाया गया।नेशनल पब्लिक स्कूल पिंडरा बिना मान्यता के संचालित पाया गया। एसजीएम पब्लिक स्कूल पिंडरा पाँचवी तक की मान्यता है लेकिन 10वी तक के बच्चे पाए गए। सरस्वती ज्ञान मंदिर पिंडरा 5वी तक मान्यता प्राप्त लेकिन 8 वी तक के बच्चे पाए गए।प्रमोद कुमार गुप्ता ने उक्त विद्यालयों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor