BJP प्रत्याशी एवम सांसद विनोद सोनकर का 25 करोड़ लेकर कब्जे की जमीन की राजिष्ट्री करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कौशाम्बी,

BJP प्रत्याशी एवम सांसद विनोद सोनकर का 25 करोड़ लेकर कब्जे की जमीन की राजिष्ट्री करवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,

यूपी के कौशाम्बी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवम वर्तमान सांसद विनोद सोनकर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विनोद सोनकर कह रहें है कि प्रयागराज के झूंसी में एक जमीन है, जिसकी कीमत 50 करोड़ है। एक पार्टी की 3 बीघा 16 बिस्वा की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी है। दूसरे पार्टी के पास 4 बिस्वा है, 4 बिस्वा वाला पूरे में कब्जा किए बैठा है।

सांसद कह रहे है कि 50 करोड़ की जमीन है, 25 करोड़ मुझे दो तुमको रजिस्ट्री करवा दे रहा हूँ। टनटना टन रजिस्ट्री होगी। वहीं वीडियो सामने आने के बाद अब विपक्षी पार्टी इसे मुद्दा बनाकर सवाल खड़ा कर रही है। हालांकि जब इस वीडियो के बारे में विनोद सोनकर ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।

आपको बता दें कि विनोद सोनकर कौशाम्बी लोकसभा सीट से दो बार के सांसद है। तीसरी बार बीजेपी ने फिर उन्हें फिर से टिकट दिया है।सांसद की कार्यशैली से जनता नाराज है,कौशाम्बी के मतदाता भाजपा को तो मतदान करना चाहते है लेकिन सांसद को नही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor