कौशाम्बी,
FST टीम द्वारा बजरंग दल के प्रांत संयोजक की गाड़ी चेक करने पर हंगामा,बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने जमकर किया हंगामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बजरंग दल के प्रांत संयोजक की गाड़ी चेक करने पर जमकर विवाद हुआ है।लोकसभा चुनाव के लिए लगाई गई FST टीम द्वारा गाड़ी चेक करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया है, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और FST टीम के बीच जमकर नोकझोंक हुई है। SDM सिराथू के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा सैनी चौराहे पर FST टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी बजरंग दल के प्रांत संयोजक की गाड़ी आ गई,FST टीम ने उनकी भी गाड़ी चेक करनी चाही तो बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा करने लगे,हंगामे के चलते चौराहे पर काफी भीड़ जमा हो गई।हंगामे की सूचना पर पहुंचे सिराथू SDM महेंद्र श्रीवास्तव के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और सभी लोग वापस चले गए।








