झारखंड के कोडरमा से मथुरा के लिए पैदल यात्रा पर निकली कुसुम साहू पहुंची कौशाम्बी,श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया स्वागत

कौशाम्बी,

झारखंड के कोडरमा से मथुरा के लिए पैदल यात्रा पर निकली कुसुम साहू पहुंची कौशाम्बी,श्रम मंत्री अनिल राजभर ने किया स्वागत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में झारखंड प्रदेश के कोडरमा से मथुरा के लिए लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर पैदल यात्रा पर निकली कुसुम साहू अपनी यात्रा के 25वे दिन कौशाम्बी पहुंची है,कुसुम साहू लड्डू गोपाल को साथ लेकर पैदल यात्रा के दौरान कोखराज स्थित जायसवाल होटल पर रुकी जहा यूपी के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने उनका स्वागत किया और इस कठिन यात्रा को सफल बनाने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया है।

रात्रि विश्राम के बाद 26 दिन की यात्रा कुसुम ने शुरू की,इस दौरान बजरंग दल के काशी प्रांत के संयोजक विवेक जायसवाल और उनकी टीम ने पैदल यात्रा करने वाली कुसुम और उनकी सहयोगी को सैनी तक छोड़ने गए और सैनी से उनको उनके अगले पड़ाव के लिए विदा किया।इस दौरान लड्डू गोपाल को लेकर पैदल यात्रा करने वाली कुसुम ने पूरी टीम को बधाई और सुभकमनाएं दी है

इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, काशी प्रांत के प्रांत संयोजक बजरंग दल सत्य प्रताप, जिला संयोजक विवेक जायसवाल,विभाग उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अजय पांडे, जिला मंत्री नीलमणि, एसपी दुबे, सनी साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता स्वागत व व्यवस्था में लगे रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor