कौशाम्बी,
कौशाम्बी पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,कई तमंचे बरामद,दो को किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है,पुलिस ने पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब सरावा नहर के पास एक बाग में छापेमारी की और मौके से शिव यादव एवं गजेंद्र सोनकर को अरेस्ट कर लिया, पुलिस ने इनके कब्जे से काफी मात्रा में अर्ध निर्मित एवं निर्मित असलहे बरामद किए हैं। इसके अलावा शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इनके पास से 6 तमंचा 315 बोर, 32 बोर का एक रिवाल्वर, 3 तमंचा 12 बोर, तीन अर्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 315 बोर का एक एक तमंचा, 4 कारतूस 315 बोर, तीन तमंचा 12 बोर एवं 6 खोखा 12 बोर कारतूस बरामद किया। इसके अलावा तमंचा बनाने के उपकरण बरामद भी बरामद किया। पुलिस ने इनके पास से कुल 14 अदद तमंचे, जिंदा कारतूस एवं खोखा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।








