कौशाम्बी के ऐसे मतदाता जिनकी ड्यूटी मतदान कार्मिक के रूप में जनपद में लगी हैं, वे इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट करें प्राप्त

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के ऐसे मतदाता जिनकी ड्यूटी मतदान कार्मिक के रूप में जनपद में लगी हैं, वे इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट करें प्राप्त,

यूपी के कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के वे मतदाता, जिनकी ड्यूटी मतदान कार्मिक के रूप में फतेहपुर या अन्य किसी जनपद में लगी है, वें न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट, कौशाम्बी में स्थापित वोटर फैसिलिटी सेन्टर में पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान कर सकतें हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने अवगत कराया है कि जो मतदान कार्मिक, कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता हैं एवं जनपद कौशाम्बी में उनकी मतदान कार्मिक के रूप में ड्यूटी लगी हैं, वे वोटर फैसिलिटी सेन्टर एम0वी0 कान्वेण्ट स्कूल एण्ड कॉलेज, ओसा एवं कलेक्ट्रेट, मंझनपुर में फार्म-12क भरकर जमा कर दें एवं इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ई0डी0सी0) प्राप्त कर लें। इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट से मतदान दिवस 20 मई को अपने ड्यूटी वाले मतदान केन्द्र में मतदान कर सकतें हैं।

कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के वे मतदाता, जिनकी फतेहपुर, चित्रकूट या किसी अन्य जनपद में मतदान कार्मिक के रूप में ड्यूटी लगी हैं एवं उस जनपद में भी 20 मई को मतदान होना हैं, वे नियुक्ति आदेश की प्रति एवं मतदाता पहचान-पत्र की प्रति संलग्न कर फार्म-12 भरते हुए जनपद कौशाम्बी के कलेक्ट्रेट,मंझनपुर कक्ष संख्या-03, न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट तथा एम0वी0 कान्वेण्ट स्कूल एण्ड कॉलेज, ओसा में बनाये गये वोटर फैसिलिटी सेन्टर में दिनांक 10 मई से 13 मई 2024 तक प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकतें हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि वे मतदान कार्मिक जिनकी ड्यूटी जनपद कौशाम्बी में लगी हैं तथा वे जनपद फतेहपुर या किसी अन्य जनपद के मतदाता हैं एवं उस जनपद में भी 20 मई को ही मतदान होना हैं, वे अपने गृह जनपद में द्वितीय प्रशिक्षण की अवधि में बनाये गये वोटर फैसिलिटी सेन्टर में जाकर पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान कर सकतें हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor