कौशाम्बी,
सड़क दुर्घटना में घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत,पुलिस ने शव पीएम को भेजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तीन दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई,किशोरी की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी मारूफपुर गांव निवासी लल्लू की 18 वर्षीय बेटी कमला तीन दिनों पहले बाइक से ककोढ़ा रिश्तेदारी में गयी थी। वापस लौटते वक्त ककोढ़ा हाइवे पर दो बाइकों में आमने-सामने भिंडत हो गयी थी। इस दुर्घटना में कमला गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। उसके सीने व सिर पर गम्भीर चोटें थी, घटना के दौरान उसे कशिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहाँ हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
जिला अस्पताल में शुक्रवार की देर रात कमला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। कमला की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन भी रोते बिलखते रात को ही जिला अस्पताल पहुँचे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव को पीएम के लिये भेजा।








