धोखाधड़ी का आरोप लगाकर युवक ने सिम बेचनी वाली कम्पनी के कर्मचारी को पीटा,पुलिस से हुई शिकायत

कौशाम्बी,

धोखाधड़ी का आरोप लगाकर युवक ने सिम बेचनी वाली कम्पनी के कर्मचारी को पीटा,पुलिस से हुई शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के असद उल्लापुर रोही में शनिवार की‌ सुबह एक सिम बेचने वाली कंपनी के दो कर्मचारी को गाँव के ही एक युवक ने अपने साथियों के संग मिलकर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पीट दिया। जिसमें दोनों ही कर्मचारी चोटिल हो गये। सिम बेचने वाली कम्पनी के कर्मचारियो ने भरवारी चौकी पुलिस को युवक के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भरवारी निवासी नूर आलम पुत्र मो. रऊफ ने भरवारी चौकी पुलिस को‌ लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह शनिवार की‌ सुबह एयरटेल कम्पनी के आई टी सेक्टर के कर्मचारी भरवारी गौरा रोड़ निवासी राहुल पुत्र बसंत लाल के साथ असद उल्लापुर रोही गाँव सिम पोर्ट के काम से गये थे।

अचानक पहुंचे गाँव के ही आशुतोष नामक युवक ने पहले तो बहस की फिर कम्पनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर अपने साथियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह हम लोग वहां से भागे और मामले की जानकारी डायल 112 को पुलिस को‌ दी। मारपीट में पीड़ित दोनों लोगों को‌ गम्भीर चोटें आई। पीड़ित दोनों कर्मचारी ने भरवारी पुलिस चौकी में नामजद लिखित तहरीर देते हुए उक्त युवक पर कार्यवाही की मांग की‌ है। वहीं तहरीर पाकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी।

वही इस सम्बंध में आशुतोष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो युवक घर में घुसकर जबरन महिलाओ से आधार कार्ड मांगकर उनका सिम पोर्ट करने का काम कर रहे थे,महिलाओ ने इसका विरोध किया और मुझे बुलाया,मैने दोनों युवकों को जांबरन घर में घुसकर ऐसा करने से मना किया और भागा दिया,जिसके बाद दोनों युवक कुछ दबंग और गैंगस्टर के आरोपी को लेकर मेरे घर पर चढ़ आए और गाली गलौच की,लोगो की भीड़ एकत्रित हो जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

आशुतोष ने बताया कि कोई मारपीट नहीं हुई है,दोनों युवक फ्रॉड करके महिलाओ का आधार लेकर अंगूठा लगवाकर बैंक से रुपया निकाल लेते है,इसलिए यूंही भगाया गया,मारपीट की बात बिल्कुल गलत है,उन्हीं पुलिस को गलत सूचना दी है।जिसकी शिकायत वह एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से करेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor