कौशाम्बी,
सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा के छात्र-छात्राओं ने जिले में CBSE बोर्ड की परीक्षा में लहराया परचम,100% रहा परीक्षा का परिणाम,
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने सोमवार की दोपहर को हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट को घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षा परिणाम में सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल बेरुवा भरवारी के छात्र-छात्राओं ने जिले में अपना नाम रोशन किया है,यही है यहां का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
इस परीक्षा परिणाम में क्लास 12th से
1. जान्हवी सिंह 94.8%
2. खुशी कुशवाहा 94.6%
3. तीक्षा 94.4%
4. सिमरन खान 93%
5. यशार्थ केसरवानी 92%
6. अंतरा कुशवाहा 91.6% ,
7. दियांशी मिश्रा 90.4%,
8. शिवम सिंह 90.2%,
इसी प्रकार कक्षा 10th से
1.प्रगति केसरवानी 96.6%
2. अस्मिता कश्यप 94..8%
3. तनससुम 94%
4. आदित्य मौर्य 93.6%,
5. खुशी यादव 92.4%,
6. यशी कुशवाहा 91.6%,
7. राधेकृष्ण शुक्ल 91.4%,
8. देवेंद्र पाल 91.2%,
9. ज्ञानेंद्र यादव 90.6%,
10 वन्या साहू 90.2% अंक प्राप्त किया।
CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही चारों तरफ खुशी का माहौल व्याप्त हो गया छात्र-छात्राओं के साथ ही साथ टीचर्स भी परीक्षा परिणाम देख करके खुशी से चहक उठे और एक दूसरे को लड्डू खिला करके अपनी खुशी का इजहार किया।
स्कूल के प्रिंसिपल जेराल्ड डिसूजा ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी,उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह सफलता छात्र-छात्राओं के कठिन परिश्रम का परिणाम है एवं टीचर्स का सतत मार्गदर्शन निश्चित तौर पर बच्चों की सफलता का मुख्य कारण हुआ शिक्षा हर व्यक्ति का अधिकार होता है हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए।इस दौरान जितेंद्र सिंह सहित सभी टीचर्स मौजूद रहे।








