कौशाम्बी,
यूपी में पत्रकारों पर हो रहे हमलों से आहत पत्रकार संगठन UPAJ ने राज्यपाल को संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन,
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के साथ मारपीट और पत्रकारों की हत्या मामले को लेकर कौशाम्बी जनपद के पत्रकारों में रोष व्याप्त है,कौशाम्बी जनपद के उत्तर प्रदेश एसोसिएसन ऑफ जर्नलिस्ट (UPAJ ) के पत्रकारों ने रायबरेली में पत्रकार राघव त्रिवेदी के साथ मारपीट,प्रतापगढ़ में पत्रकार बसंत सिंह को गोली मारने और जौनपुर में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या को लेकर डीएम राजेश कुमार रॉय को ज्ञापन सौंपा है।
उत्तर प्रदेश एसोसिएसन ऑफ जर्नलिस्ट (UPAJ ) के पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम राजेश कुमार रॉय को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है।जिसमे पत्रकार के पीड़ित परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।डीएम ने उक्त ज्ञापन को राज्यपाल महोदया तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान उत्तर प्रदेश एसोसिएसन ऑफ जर्नलिस्ट (UPAJ ) के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय,जिला महामंत्री अशोक केसरवानी,दूरदर्शन के पत्रकार सैय्यद सलमान रजा,वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश केशरी,सच्चिदानंद मिश्रा,अमित द्विवेदी सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।