कौशाम्बी,
ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए विधि छात्र-छात्रायें 25 मई तक करें आवेदन,
कौशाम्बी..उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार विधि छात्र-छात्राओं के लिये ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा 01 जून से 30 जून के मध्य मण्डल स्तर प्रयागराज में कराया जाना प्रस्तावित है।
यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने देते हुए बताया है कि जो छात्र-छात्रायें कार्यक्रम में प्रतिभाग करना चाहतें हैं, वे निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन-पत्र 25 मई, 2024 को सायं 05 बजे तक कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंझनपुर में जमा कर सकतें हैं।








