कौशाम्बी की 172 शराब दुकानों का हुआ नवीनीकरण एवं 11 दुकानो का ई-लाटरी से होगा चयन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी की 172 शराब दुकानों का हुआ नवीनीकरण एवं 11 दुकानो का ई-लाटरी से होगा चयन,

यूपी के कौशाम्बी जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने अवगत कराया है कि जनपद में आबकारी दुकानो का 3 से 7 फरवरी तक वर्ष 2023-24 के लिए नवीनीकरण कराया गया है।

उन्होंने बताया कि जनपद की देशी मदिरा की कुल 72 दुकानों में से 71 दुकानें, विदेशी मदिरा की कुल 46 दुकानों में से 45 दुकानें, बीयर की कुल 38 दुकानों में से 37 दकानें एवं भॉग की कुल 27 दुकानों में से 19 फुटकर दुकानों का नवीनीकरण किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 183 दुकानों में से 172 दुकानों का नवीनीकरण हुआ है। नवीनीकरण से अवशेष देशी मदिरा की एकमात्र दुकान-अझुवा थाना-सैनी, विदेशी मदिरा दुकान- गुलामीपुर, बीयर दुकान-मोहब्बतपुर पाइंसा तथा भॉग की 08 फुटकर दुकान-समदा, कनैली, भरवारी, दारा नगर, काजीपुर, चायल, उसमापुर तथा समशाबाद का व्यवस्थापन प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कराया जायेंगा, जिनकी ई-लाटरी 28 फरवरी को सम्पन्न होंगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor