कौशाम्बी,
PDM की चुनावी जनसभा करारी में आज,AIMIM प्रमुख ओवैसी,पल्लवी पटेल जनसभा को करेंगे संबोधित,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव में PDM प्रत्याशी के समर्थन में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी और अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल एवं विधायिका सिराथू पल्लवी पटेल करारी में शाम को 3 बजे एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे ।








