ट्रेन से टकराकर युवक गंभीर घायल,ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोककर घायल को सिराथू स्टेशन पहुंचाया,इलाज जारी

कौशाम्बी,

ट्रेन से टकराकर युवक गंभीर घायल,ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन रोककर घायल को सिराथू स्टेशन पहुंचाया,इलाज जारी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवक अचानक ट्रेन के सामने आ गया और ट्रेन से टकरा कर घायल हो गया,युवक को ट्रेन से टकराया देख ट्रेन के लोको पायलट ने घायल युवक को ट्रेन से लाकर सिराथू रेलवे स्टेशन पर उतारा ,जिसे रेलवे पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में लेजाकर भर्ती कराया गया।जहा उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घायल युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को गाड़ी संख्या 04182 डाउन कानपुर से सुबेदार गंज पैसेंजर से अथ सराय – सिराथू के बीच लगभग 18:48 बजे एक व्यक्ति अचानक उक्त ट्रेन के सामने आ गया और टकराकर घायल हो गया । ट्रेन चालक ट्रेन को तुरंत रोक लिया ,ट्रेन के यात्रियों और ट्रेन गार्ड अभिषेक शुक्ला द्वारा
घायल व्यक्ति को ट्रेन से सिराथू स्टेशन लाया गया ।

स्टेशन मास्टर सिराथू की सूचना पर ड्युटी पर तैनात रेलवे सिपाही सुजीत दूबे,अमित कुशवाहा द्वारा घायल व्यक्ति को एंबुलेस से जिला अस्पताल मंझनपुर ले जाया गया , आवश्यक उपचार के उपरांत डाक्टरों ने SRN प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया ,जिसका इलाज SRN के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है तथा सिपाही अमित कुशवाहा घायल व्यक्ति के साथ में हैं । घायल व्यक्ति अपना नाम पता /मोबाइल नंबर नहीं बता पा रहा है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष की है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor