कौशाम्बी,
कौशाम्बी मे मतदान का बहिष्कार, लोगो ने गांव के बाहर बैनर लगा नहीं किया मतदान,प्रशासन ग्रामीणों को मनाने में जुटा,
यूपी के कौशाम्बी लोकसभा क्षेत्र के सिराथू उच्च प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर माढो में मतदान का लोगों ने बहिष्कार कर दिया है। मतदान केंद्र 315 में करीब 1700 वोटर मतदान के लिए चिन्हित किए गए है। गांव के बाहर स्थानीय लोगों ने बैनर लगाकर मतदान के सामूहिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है।
मतदान शुरू होने के आधे घंटे बाद तक एक भी मतदान केंद्र में नहीं हो सका है। नाराज लोगों का कहना है कि वह जब तक इस बात का आश्वासन नहीं पाएंगे कि उनके गांव में आने के लिए सड़क व रेलवे ब्रिज कब तक बनेगा। इसका आश्वासन मिलने पर ही वह मतदान के बारे में विचार करेंगे। फिलहाल पुलिस की सुरक्षा कर्मियों ने मतदान केंद्र को सुरक्षा के घेरे में ले रखा है। ग्रामीणों के मुताबिक यदि उन्हें जिम्मेदार अफसर समझने व आश्वासन देने के लिए आते हैं तो वह अपने फैसले पर विचार कर सकते हैं।
सिराथू तहसील क्षेत्र के हिसामपुर माढ़ो गांव का है जहा के ग्रामीणों ने जनसमस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान करने से इंकार कर दिया है। ग्रामीणों ने रास्ते को लेकर रेलवे पर पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में ग्रामीण और स्कूली बच्चे रेलवे लाइन को पारकर दूसरे तरफ जाते है। तब अपने खेत और स्कूल जा पाते है,जिससे आए दिन खतरा बना रहता है। वही कई लोग काल के गाल में समा चुके है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा विधायक और सांसद यहां वोट मांगने आते है। ग्रामीणों के रास्ता की समस्या को देखने नहीं आते हैं। नेताओं का तो सिर्फ वोट से मतलब होता है। जनता कैसे जी रही है उससे कोई मतलब नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि सरकार और प्रशासन को रास्ता के लिए रेलवे पर अन्दर पास अथवा ओवरब्रिज बनवाना पड़ेगा, जब तक रास्ता का मामला हल नहीं होगा हम लोग मतदान का बहिष्कार करेंगे।