स्ट्रॉन्ग रूम तक सांसद के जाने की बात डीएम ने बताई गलत,डीएम ने कहा कही और की है वायरल वीडियो

कौशाम्बी,

स्ट्रॉन्ग रूम तक सांसद के जाने की बात डीएम ने बताई गलत,डीएम ने कहा कही और की है वायरल वीडियो

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्ट्रांग रूम तक भाजपा प्रत्याशी के पहुंचने की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है,जिसे कुछ समाचार चैनलों ने भी प्रमुखता से चलाई है,जिसकी शिकायत समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सामान्य प्रेक्षक से की थी, जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह खबर पूर्णतया निराधार है।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा 22 मई, 2024 को समय अपरान्ह 2.30 बजे के लगभग सूचना दी गयी थी कि वह स्ट्रांग रूम देखना चाहते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया था कि गेट के अन्दर कोई भी गाड़ी नहीं जायेगी। स्ट्रांग रूम से 100 मीटर की दूरी पर सी०सी०टी०वी० कैमरे का मॉनीटर / टी०वी० स्कीन लगा है, वहाँ तक आप या आपके निर्वाचन अभिकर्ता या प्रतिनिधि जा सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पहुंचने से पूर्व ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं ए०आर०ओ० मंझनपुर को मण्डी स्थित स्ट्रांग रूम भेज दिया गया था। लगभग 3.30 बजे अपराह्न भाजपा प्रत्याशी ओसा मण्डी गेट पर पहुँचे, मण्डी के मुख्य गेट पर ताला लगा था और भाजपा प्रत्याशी की कोई गाड़ी गेट के अन्दर नहीं गयी थी। भाजपा प्रत्याशी स्ट्रांग रूम से लगभग 100 मीटर की दूरी पर जहाँ पर सी०सी०टी०वी० कैमरे का मॉनीटर/टी०वी० स्कीन लगा है, वहाँ तक गये थे, जहाँ तक कोई भी प्रत्याशी / निर्वाचन अभिकर्ता / प्रतिनिधि जा सकते हैं।

थोड़ी देर लगभग 15 मिनट सी०सी०टी०वी० मॉनीटर स्थल पर रूकने के उपरान्त वे उप जिला निर्वाचन अधिकारी, कौशाम्बी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कौशाम्बी की उपस्थिति में ही बाहर चले गये। स्ट्रांग रूम के अन्दर वाहन के साथ जाने और बाहर आने की खबर पूर्णतया निराधार है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor