चुनावी रंजिश में दर्ज मुकदमे में सुलह नही करने पर की गई थी विनोद की हत्या,हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

चुनावी रंजिश में दर्ज मुकदमे में सुलह नही करने पर की गई थी विनोद की हत्या,हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में चुनावी रंजिश में दर्ज मुकदमे में सुलह नही करने पर विनोद की हत्या की गई थी,हत्या के आरोपी भागती प्रसाद को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

07 फरवरी 2023 को पिपरी थाना क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ यमुना नदी के किनारे जंगल में बबूल के पेड़ पर विनोद एसिंह पुत्र गुलाब सिंह का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला था, पुलिस ने उस मामले को आत्महत्या मानकर मामला दर्ज किया था,शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना पिपरी मे धारा 302 के तहत भगौती प्रसाद मिश्रा पुत्र स्व० बरमदीन नि० बेलामुण्डी थाना लालापुर जनपद प्रयागराज पंजीकृत किया गया था।

जांच के एडौरान पुलिस को पता चला कि मुकदमे में वांछित भगौती प्रसाद मिश्रा व विपक्षी मृतक विनोद सिंह के बीच पुराने ग्रामीण/प्रधानी के चुनाव में विपक्ष को वोट देने के चलते रंजिश चल रहीं थी। जिसमे प्रयागराज के लालापुर थाना मे मुकदमा दर्ज है। उसी विवाद के रंजिशन विनोद सिंह द्वारा थाना लालापुर जनपद प्रयागराज में पंजीकृत मुकदमे में सुलहनामे हेतु दबाव प्रयास किया जा रहा था तथा परोक्ष/अपरोक्ष माध्यम से मुकदमा में वांछित अभियुक्त भगौती प्रसाद पर दबाव बनाया जा रहा था।

जिस कारण भगौती प्रसाद द्वारा विनोद सिंह को सुलहनामे के बहाने ग्राम शेरगढ़ जंगल के पास यमुना नदी के किनारे पास बुलाकर डण्डे से मारकर बेहोश कर दिया गया तथा रस्सी से शव बबूल के पेड़ में टांगने का प्रयास किया गया था। अभियुक्त भगौती प्रसाद द्वारा अपने बयान में स्वीकार किया गया कि हत्या के बाद आलाकत्ल एक डन्डे को यमुना नदी में फेंक दिया गया जिससे हत्या को आत्म हत्या का रूप दिया सके।

पुलिस ने जांच के दौरान विनोद की हत्या के आरोप में भागती सिंह को अरेस्ट कर लिया और लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor