कौशाम्बी,
चौरी चौरा एक्सप्रेस के पहिए में अचानक लगी आग से यात्रियों में हड़कंप,कड़ी मशक्कत के बाद बुझीनाग,एक घंटे खड़ी रही ट्रेन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गोरखपुर से अनवरगंज कानपुर जाने वाली 15004 अप चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए में अचानक धुंआ उठने और आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया,आग लगने से यात्रियों में भगदड़ मच गई,ट्रेन जैसे ही भरवारी रेलवे स्टेशन पर रुकी,यात्री कूदकर भागने लगे।
लोको पायलट ने भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका तो तत्काल रेल कर्मचारी पहुंचे और सीज फायर का प्रयोग कर आग बुझाने में जुट गए,लगभग आधा घंटे से अधिक की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई और लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन की है जहा चौरी चौरा एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से चलकर जैसे ही भरवारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची रास्ते में ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रेन की बोगी के नीचे से धुँवा उठता हुआ देखा,लोको पायलट ने इसकी सूचना भरवारी रेलवे स्टेशन को दी और ट्रेन को भरवारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रोक दिया।हालांकि ट्रेन का भरवारी रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन स्टॉपेज निर्धारित है।
ट्रेन जैसे ही भरवारी रेलवे स्टेशन पर रुकी रेलवे के कर्मचारी सीज फायर लेकर पहुंचे और पहिए में उठ रहे धुंवे और आग को बुझाने में जुट गए,आधा घंटे से अधिक का समय लगा और आग पर काबू पा लिया गया।पहिए में से धुवां उठना बंद हो गया,जिसके बाद लगभग एक घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।