शॉर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी आग,फायर ब्रिगेड टीम ने बुझाई आग,लाखो का हुआ नुकसान

कौशाम्बी,

शॉर्ट सर्किट से मोबाइल की दुकान में लगी आग,फायर ब्रिगेड टीम ने बुझाई आग,लाखो का हुआ नुकसान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे पर स्थित मोबाइल की दुकान में देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दुकानदार को दी,सूचना पर पहुंचे दुकानदार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा लाखो की कीमत का मोबाइल और इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया,आग की इस घटना में दुकानदार को लगभग 20 लाख का नुकसान हुआ है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहा की है जहा थाना क्षेत्र के ही मलाका गांव के रहने वाले गोविंद केसरवानी पुत्र हरिश्चंद्र चंद केसरवानी ने चाकवन चौराहे पर गोविंद मोबाइल शाप के नाम से दुकान खोल रखी है। मंगलवार की देर रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान से धुआं निकलने बाद आस पड़ोस के लोगों ने दुकान के मालिक को इसकी सूचना दी। वह जब तक मौके पर पहुंचकर शटर को उठाते तब तक दुकान से आग की लपटें उठ रही थीं। आग से जलकर लगभग 20 लाख के स्मार्ट फोन समेत चार्जर, कवर समेत अन्य एसेसरीज जलकर राख हो गए।

सूचना पाकर दमकलकर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कोखराज इंद्रदेव ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और तहरीर के आधार पर कार्यवाई की बात कही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor