कौशाम्बी,
बीज निर्माताओं,थोक एवं फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों/गोदामों में छापा डालकर लिया सैंपल,की कार्यवाई,
युपी के कौशाम्बी जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार गठित 03 टीमों द्वारा आज जनपद के बीज निर्मातओं,थोक एवं फुटकर विक्रेताओं (सहकारी समिति/यू०पी०एग्रो/पी०सी०एफ०/इफ्को केन्द्र/निजी) के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों में आकस्मिक छापे डालकर नमूना संग्रहीत एवं अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही किया गया।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 52 छापे डाले गए व 28 नमूनों को अधिग्रहीत किया गया तथा 03 प्रतिष्ठानों के स्वामियों को चेतावनी जारी किया गया।
उन्होंने बताया कि गठित टीमों में उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम, अपर जिला कृषि अधिकारी अनुज कुमार मौर्य, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सुरुचि विश्वकर्मा व अभयराज गुप्ता तथा भूमि संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार शामिल थे।








