हिस्ट्रीशीटर,जिला बदर,दबंग द्वारा बालू घाट संचालक से रंगदारी मांगने का आरोप,बालू घाट संचालक ने डीएम,एसपी,खनन विभाग से की शिकायत

कौशाम्बी,

हिस्ट्रीशीटर,जिला बदर,दबंग द्वारा बालू घाट संचालक से रंगदारी मांगने का आरोप,बालू घाट संचालक ने डीएम,एसपी,खनन विभाग से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बालू घाट के पट्टाधारक ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर,जिला बदर और दबंग द्वारा यमुना घाट से प्रतिदिन दस गाड़ियों में मुफ्त बालू लोड करने और प्रतिदिन दस हजार रंगदारी मांगने का आरोप है,अवैध वसूली से परेशान बालू घाट संचालक ने इसकी शिकायत डीएम,एसपी और खनन विभाग को दी है,बालू घाट संचालक इसके चलते अपना व्यापार नही कर पा रहा है और सरकार को राजस्व नही जमा कर पा रहा है,बालू घाट संचालक ने मदद नहीं मिलने पर अपना बालू घाट का पट्टा सरेंडर करने की बात कही है।

मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र का है जहा के रामनगर में अरुण त्रिपाठी के नाम पर खंड संख्या 16/11 से 16/14 कुल 25 हेक्टेयर पर बालू निकालने का पट्टा स्वीकृत है,जिसके लिए कुल 5 साल के लिए लगभग 24 करोड़ रुपया राजस्व जमा करना है,जिसपर लगभग 50 लाख रुपए महीने का राजस्व जमा करना पड़ता है।

बालू घाट संचालक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दबंग,हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर युवक रामसागर सिंह और शिव सागर सिंह द्वारा रंगदारी नही देने के चलते गलत तरीके से सोशल मीडिया पर खबर प्रकाशित की जा रही है,जिसके चलते वह और उनके कर्मचारी दहशत में है,मुफ्त की बालू और रंगदारी मांगने से वह बहुत आहत है और अपना व्यापार ठीक प्रकार से नही कर पा रहे है ।

उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि उक्त रामसागर सिंह के विरुद्ध कौशाम्बी सहित गैर जनपद में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है,उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन उनकी मदद नहीं करता तो वह अपना बालू घाट का पट्टा सरेंडर करने को बाध्य होंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor