राम वन गमन मार्ग सड़क निर्माण की भेंट चढ़ गई कोखराज थाना क्षेत्र की प्रस्तावित सिंघिया पुलिस चौकी

कौशाम्बी,

राम वन गमन मार्ग सड़क निर्माण की भेंट चढ़ गई कोखराज थाना क्षेत्र की प्रस्तावित सिंघिया पुलिस चौकी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र की प्रस्तावित सिंघिया पुलिस चौकी राम वन गमन मार्ग सड़क निर्माण की भेंट चढ़ गई,प्रस्तावित सिंघिया पुलिस चौकी का निर्माण प्रशासन नही करा सका और अब तो वह जमीन भी सड़क निर्माण की भेंट चढ़ गई।

कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया स्थित पंचायत भवन में सिंघिया पुलिस चौकी स्थापित है यह पुलिस चौकी तीन दशकों से इसी जगह से संचालित हो रही है।‌ चूंकि पुलिस चौकी ग्राम पंचायत की जगह पर स्थापित है, इसलिए इसकी जानकारी 2017 में आये तत्कालीन एसपी प्रदीप गुप्ता को लोगों ने दी तो उन्होंने राजस्व विभाग की मदद से सिराथू विधानसभा क्षेत्र के बिसारा गाँव के पास सिंघिया चौकी बनाने के लिए जगह चिन्हित कराई ।

बिसारा गाँव के पास सिंघिया चौकी खुलने की जानकारी जब स्थानीय ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और लोगों ने सोचा की गाँव के पास पुलिस चौकी होने से हमारा क्षेत्र सुरक्षित हो जायेगा। तत्कालीन एसपी की पहल पर बिसारा बीएसएनएल टावर के सामने सिंघिया पुलिस चौकी की जमीन पर भूमि पूजन हुआ और तत्काल वहां पर पुलिस विभाग द्वारा सिंघिया पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित जमीन लिखकर बोर्ड भी लगाया गया।

विगत छ: माह से राम वन गमन मार्ग निर्माण के चलते पुलिस चौकी के लिए प्रस्तावित यह जगह मार्ग चौड़ी करण की भेट चढ़ गयी। जिसमें सिर्फ़ प्रस्तावित चौकी का बोर्ड बचा है और जमीन चली गयी।अब सिंघिया पुलिस चौकी के निर्माण की बात तो गुजरे जमाने की बात हो गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor