सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवम सांसद प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,मतगणना एजेंट के कार्ड कर रहे निरस्त,गड़बड़ी की जताई आशंका

कौशाम्बी,

सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवम सांसद प्रत्याशी ने प्रेस वार्ता कर प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप,मतगणना एजेंट के कार्ड कर रहे निरस्त,गड़बड़ी की जताई आशंका,

यूपी के कौशाम्बी जिले में लोकसभा चुनाव की मतगणना से पूर्व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ को पुलिस और प्रशासन द्वारा लाल कार्ड जारी कर पाबंद किए जाने और प्रशासन द्वारा मतगणना एजेंट बनाए जाने के बाद उनके कार्ड निरस्त किए का आरोप सांसद प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज एवम सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने प्रेस वार्ता कर लगाया है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओ को मतगणना के पूर्व लाल कार्ड जारी कर उन्हे पाबंद किया जा रहा है,वही प्रशासन द्वारा जांच के बाद कई मतगणना एजेंटो का मतगणना एजेंट का कार्ड भी निरस्त किया जा रहा है,जिससे जिला प्रशासन पर शासन और भाजपा द्वारा दबाव के चलते गड़बड़ी किए जाने की आशंका है,जिसकी शिकायत उन्होंने प्रेक्षक से की है।

समाजवादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि प्रशासन पूरी तरह से सरकार के दबाव में काम कर रहा है,सपा के कार्यकर्ताओ के लाल कार्ड जारी करना,मतगणना एजेंटो के मतगणना के कार्ड निरस्त करना बहुत गलत है,इसकी शिकायत उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी और प्रेक्षक से की है,वही चुनाव आयोग को भी इसकी शिकायत कर रहे है।उन्होंने कहा मतगणना के दौरान गड़बड़ी किए जान अपर उनका कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार रहेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor