कौशाम्बी,
कौशाम्बी 50 लोकसभा सीट की मतगणना आज,भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद एवम सपा के राष्ट्रीय महासचिव की प्रतिष्ठा दांव पर,
कौशाम्बी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों की किस्मत का आज होगा फैसला,सुबह 8:00 नवीन मंडी स्थल ओसा में मतगणना होगी शुरू,मतगणना को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
कौशाम्बी जिले की सिराथू,मंझनपुर और चायल विधानसभा सहित प्रतापगढ़ की कुंडा और बाबागंज विधानसभा सहित पांच विधानसभाओं को मिलाकर कौशाम्बी लोकसभा में सांसद की किस्मत का होगा फैसला।मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए है।
14,14 टेबल पर होगी मतगणना,मंझनपुर में 33 राउंड,सिराथू में 30 राउंड और चायल में 29 राउंड में होगी मतगणना।
बीजेपी से पूर्व सांसद,भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवम अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर एवं इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज और बसपा से पूर्व DSP शुभ नारायण गौतम है कौशाम्बी से प्रत्याशी।तीन बड़ी पार्टियों के दिग्गजों की प्रतिष्ठा लगी दाव पर।








