रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और मीडिया मुगल रामोजी राव का 87 वर्ष की आयु में निधन,फिल्म और मीडिया जगत शोक की लहर

हैदराबाद,

रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और मीडिया मुगल रामोजी राव का 87 वर्ष की आयु में निधन,फिल्म और मीडिया जगत शोक की लहर,

आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में स्थित रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और मीडिया मुगल रामोजी राव का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है,रामोजी राव के निधन से फिल्म जगत और मीडिया जगत शोक की लहर दौड़ गई।

16 नवंबर 1936 को जन्मे रामोजी राव एक व्यवसायी, मीडिया उद्यमी और फिल्म निर्माता थे। वे रामोजी समूह के प्रमुख थे, जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म निर्माण सुविधा, रामोजी फिल्म सिटी, ईनाडु अखबार, टीवी चैनलों का ईटीवी नेटवर्क और फिल्म निर्माण कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल थीं।

रामोजी राव के अन्य व्यावसायिक उपक्रमों में मार्गदर्शी चिट फंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया अचार और मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor