ऐतिहासिक एवं अति प्राचीन बौद्ध एवं जैन नगरी कौशाम्बी खास को राम वन गमन पथ से जोड़ने की सकिपा ने की मांग

कौशाम्बी,

ऐतिहासिक एवं अति प्राचीन बौद्ध एवं जैन नगरी कौशाम्बी खास को राम वन गमन पथ से जोड़ने की सकिपा ने की मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी ने बुद्ध तपस्थली एवं भगवान महावीर स्वामी की चरण स्पर्शी ऐतिहासिक एवं अति प्राचीन नगरी कौशाम्बी खास को राम वन गमन पथ से जोड़े जाने की सरकार से मांग की है। पार्टी का मानना है कि ऐसा करने से हर साल कौशाम्बी खास आने वाले हजारों देशी विदेशी पर्यटकों को सहूलियत होगी। साथ ही पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से राम वन गमन पथ से कौशाम्बी खास को जोड़े जाने को लेकर मांग उठाई है। अजय सोनी का कहना है कि ऐसा होने से हर साल हजारों की संख्या मे कौशाम्बी खास आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को सहूलियत होगी और उनकी संख्या में वृद्धि भी होगी जिससे पर्यटन को भारी बढ़ावा मिलेगा और सरकार के राजस्व की आय में भारी वृद्धि होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसी के साथ यमुना तराई के पिछड़े क्षेत्र का भारी विकास भी होगा।

इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि राम वन गमन पथ को कौशाम्बी खास से जोड़ने से प्रयागराज से कौशाम्बी खास को बन रहे नए राजमार्ग का स्वत: विस्तार हो जायेगा और यह राम वन गमन पथ से स्वत: जुड़ जायेगा जिससे प्रयागराज से चित्रकूट और चित्रकूट से प्रयागराज आने जाने वाले लोगों को बहुत सहूलियत होगी और कौशाम्बी खास का भी महत्व बढ़ेगा।इससे कौशाम्बी खास पर्यटन का हब बन जायेगा और भारी संख्या में यहां पर्यटकों का आवागमन होगा जिससे कौशाम्बी खास का भारी विकास होगा और स्थानीय लोग समृद्ध होंगे।

इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि जल्द ही कौशाम्बी खास को राम वन गमन पथ से जोड़े जाने को लेकर जिला मुख्यालय मंझनपुर में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में प्रदर्शन किया जायेगा और प्रदेश सरकार से कौशाम्बी खास को राम वन गमन पथ से जोड़े जाने की मांग की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor