कौशाम्बी में दिखी अद्भुत खगोलीय घटना, सूर्य के चारों ओर दिखा वलय

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में दिखी अद्भुत खगोलीय घटना, सूर्य के चारों ओर दिखा वलय,

यूपी के कौशाम्बी जनपद में शुक्रवार की दोपहर के समय अद्भुत खगोलीय घटना देखने को मिली जिसमें सूर्य के चारों ओर वलय देखने को मिला। पूरे जिले में यह दृश्य दिखाई पड़ा।कहा जाता है कि ऐसी स्थिति तब होती है जब बादल बहुत ऊंचाई पर होते हैं सूर्य की किरणे इन बादलों से टकराती हैं।इस घटना को संभवतः 22 डिग्री गोलाकार प्रभामंडल कहा जाता है।

विकिपीडिया के अनुसार 22° का प्रभामंडल एक वायुमंडलीय ऑप्टिकल घटना है जिसमें सूर्य या चंद्रमा के चारों ओर लगभग 22° की स्पष्ट त्रिज्या वाला प्रभामंडल होता है । जब चंद्रमा के चारों ओर दिखाई देता है, तो इसे चंद्रमा की अंगूठी , तूफान की अंगूठी या शीतकालीन प्रभामंडल के रूप में भी जाना जाता है । यह सूरज की रोशनी या चांदनी के रूप में बनता है जो वातावरण में निलंबित लाखों हेक्सागोनल बर्फ के क्रिस्टल से अपवर्तित होता है ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor