आशिक मिजाज बुजुर्ग की निकली चप्पल यात्रा,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

आशिक मिजाज बुजुर्ग की निकली चप्पल यात्रा,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में आशिक मिजाज बुजुर्ग की चप्पल माला पहनकर बारात निकाली गई। गांव की महिलाओं एवं पुरुषों ने गली में उसे पड़कर घुमाया। आरोप है कि बुजुर्ग गांव की महिलाओं पर बुरी नजर रखता था। घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने मोबाइल से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। थाना पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की बात कही है।

सराय अकिल के बिन्नेर गांव का प्रेम कुमार खेती किसानी कर अपना गुजर बसर करता है। प्रेम की पत्नी मुर्दी देवी 2 साल पहले कच्चा घर गिरने से दिवाल के मलबे में दब कर मर गई। परिवार में 5 बच्चे है। जो शादी विवाह के बाद पिता से अलग रहते है। प्रेम कुमार को बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे चप्पल की माला पहनाकर गांव में उसका जुलूस निकाला।

आरोप है प्रेम गांव की महिलाओं पर बुरी नियत रख कर ताका झाकी किया करता था। गांव की एक महिला से अवैध संबंध उजागर होने पर ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन प्रेम कुमार गांव से बचकर भाग गया था। जिसके बाद वह बुधवार की रात वापस आया।

ग्रामीणों ने प्रेम की हरकत की शिकायत महिलाओं द्वारा किए जाने पर बृहस्पतिवार को उसे घर से पकड़ लिया। गांव के बाहर निकाल महिलाओं ने चप्पल की माला पहनाई। इसके बाद गांव के पुरुषों ने चप्पल माला पहने प्रेम कुमार की चप्पल यात्रा गांव की गलियों में निकाली।

इस घटना का वीडियो गांव के कुछ युवकों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीण महिलाएं उसे चप्पल पहनाती दिखाई पड़ रही है, जबकि ग्रामीण पुरुष युवक व बच्चे उसे लेकर गांव की गलियों में घूम रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor