खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रेस विज्ञप्ति पूरी तरह असत्य एवं भ्रामक -विशेष सचिव

उत्तर प्रदेश,

खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित सोशल मीडिया पर प्रसारित प्रेस विज्ञप्ति पूरी तरह असत्य एवं भ्रामक
-विशेष सचिव,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी ने गेहूँ खरीद को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबर का खण्डन करते हुए कहा है कि इस तरह की प्रेस विज्ञप्ति खाद्य एवं रसद विभाग अथवा उनकी ओर से जारी नहीं की गई है। कुछ चैनलों तथा ग्रुपों में प्रसारित यह प्रेस विज्ञप्ति पूरी तरह असत्य एवं भ्रामक है।

प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद ने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ चैनलों आदि से अपेक्षा की है कि इस भ्रामक एवं असत्य प्रेस विज्ञप्ति को तत्काल अपने प्लेटफार्म से हटाने का कष्ट करें, क्योंकि प्रदर्शित प्रेस विज्ञप्ति पर किसी अधिकारी के न तो हस्ताक्षर हैं और न ही इसे विभाग द्वारा अधिकृत रूप से जारी किया गया है। उन्होंने यह भी अपेक्षा की है कि इस असत्य एवं भ्रामक प्रेस विज्ञप्ति का संज्ञान न लें और इसे अपनी साइट से हटाने का कष्ट करें, ताकि जनता में कोई भ्रामक सूचना न पहुंचे।

इस असत्य एवं भ्रामक विज्ञप्ति के खण्डन हेतु विशेष सचिव खाद्य एवं रसद अतुल सिंह द्वारा पत्र भेजकर अनुरोध किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor