प्रयागराज में मालगाड़ी हुई डीरेल,मालगाड़ी के तीन डिब्बे हुए पटरी से उतरे,यातायात प्रभावित

उत्तर प्रदेश,

प्रयागराज में मालगाड़ी हुई डीरेल,मालगाड़ी के तीन डिब्बे हुए पटरी से उतरे,यातायात प्रभावित,

यूपी के प्रयागराज जिले निंरजन डाट पुल पर बुधवार को मालगाड़ी के तीन डिब्बे डीरेल हो गए। कानपुर की तरफ से आ रही यह मालगाड़ी डाउन लाइन से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रही थी। इसके बाद प्रयागराज से प्रयाग होकर प्रतापगढ़ तथा रामबाग होकर वाराणसी जाने वाली ट्रेनों का संचालन ठप हो गया है। मालगाड़ी डिरेल होने के कारण का पता नहीं चल सका है।

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार को अपराह्न 3.07 बजे बड़ा हादसा हो गया है। कानपुर से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जा रही मालगाड़ी प्रयागराज जंक्शन के यार्ड में निरंजन पुल पर डिरेल हो गई,मालगाड़ी के तीन डिब्बे (कुल 16 पहिए) पटरी से नीचे उतर गए।

डाउन ट्रैक पर हुई इस घटना के बाद रेलवे विभाग में खलबली मच गई, कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होने के बाद जहां तहां ट्रेनों रोक दिया गया। घटना स्थल पर छह लाइनें गुजरती हैं। इसमें दिल्ली-हावड़ा रूट अप-डाउन पूरी तरह से बाधित हो गया है।जबकि प्रयागराज-वाराणसी रेल मार्ग, प्रयागराज से वाया प्रयाग लखनऊ व प्रतापगढ़ मार्ग भी ट्रेनों का संचालन ठप हो गया।

घटना की सूचना पर रेलवे की टेक्निकल टीम व रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया। शाम पौने चार बजे गैस किट से पटरी से उतरे वैगनों को काटकर अलग किया गया। एक हिस्से को छिवकी की ओर व दूसरे हिस्से को प्रयागराज जंक्शन की ओर भेजा गया है।वहीं, शाम लगभग पांच बजे गोरखपुर वंदे भारत को दूसरी लाइन से जंक्शन पर भेजा गया। जबकि घटना स्थल से पहले रुकी ट्रेनों से उतरकर लोग पैदल ही घर जाने लगे।

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हमारी राहत बचाव की टीमें पहुंच गई हैं। हमारा प्राथमिक कार्य है कि रूट को जल्द से जल्द क्लियर किया जाए। दिल्ली-हावड़ा रूट के डाउन ट्रैक पर घटना हुई है। जल्द ही सभी वैगन को पुनः पटरी पर चढ़ा दिया जाएगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor