शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करना होगी सर्वोच्च प्राथमिकता:डीएम

कौशाम्बी,

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करना होगी सर्वोच्च प्राथमिकता:डीएम,

यूपी के कौशाम्बी जनपद में नवागत डीएम मधुसूदन ने बुधवार को कोषागार कलेक्ट्रेट पहुॅचकर डीएम कौशाम्बी के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

नवागत डीएम ने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना तथा पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही जनसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण कराने का प्रयास रहेंगा। लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण के साथ ही पौधो के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जायेंगा। विद्यालयों में निपुण भारत को पूर्णतः क्रियान्वित कराने का प्रयास रहेंगा।

नवागत डीएम 2015 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है।इनका गृह जनपद बेलगाम (कर्नाटक) है। यह ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या,सीडीओ सुल्तानपुर एवं वाराणसी, उपाध्याक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण तथा अपर राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान के पद पर कार्यरत रहे है।

इस दौरान एडीएम अरूण कुमार गोंड एवं प्रबुद्ध सिंह,एएसपी अशोक कुमार वर्मा मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor