उत्तर प्रदेश,
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर निलम्बित,
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) डॉ0 दयाशंकर मिश्र दयालू के निर्देश पर जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कुशीनगर डॉ0 नारायण प्रसाद को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर उन्हें तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उ0प्र0 सरकारी सेवक नियमावली के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही शुरू करते हुए उन पर लगाये गये आरोपों की जांच हेतु मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर को नामित किया गया है।
इस संबंध में आयुष विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी की ओर से 27 अप्रैल, 2023 को आदेश जारी कर दिया गया है। निलम्बन की अवधि में डॉ0 नारायण प्रसाद होम्योपैथिक निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ0 नारायण प्रसाद जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी कुशीनगर पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस बनाये जाने हेतु एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस शिकायत की जांच पुलिस उपाधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर से करायी गई।