कौशाम्बी पर्यटन के विकास में पड़ने वाले परिसंपत्तियों का प्रतिकर मंडलायुक्त ने किया स्वीकृत,प्रभावित लोग यह करे काम

कौशाम्बी,

कौशाम्बी पर्यटन के विकास में पड़ने वाले परिसंपत्तियों का प्रतिकर मंडलायुक्त ने किया स्वीकृत,प्रभावित लोग यह करे काम,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से आच्छादित कौशाम्बी पर्यटन स्थल को प्रयागराज मुख्यालय वाया एयरपोर्ट से फोरलेन से जोड़ने संबंधी मार्ग के संरेखण में पड़ने वाली परिसम्पत्तियों का प्रतिकर मण्डलायुक्त, प्रयागराज द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है। प्रतिकर का भुगतान कोषागार के माध्यम से परिसम्पत्ति धारक को किया जाना है।

यह जानकारी अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0 दया शंकर ने देते हुए तहसील सदर प्रयागराज के राजस्व ग्रामों-भीखपुर मेडवारा, शेखअलीपुर, अकबर पुर एवं तहसील चायल-कौशाम्बी के राजस्व ग्रामों-कसेंदा, फतेहपुर शहाबपुर, मखऊपुर, पेरई, कोटियो, अमिरसा, डहिया, जयन्तीपुर, तरनी, बसुहार, कूरा ता० बसुहार, बरई उर्फ सरांय अकिल, फकीराबाद, घोसिया, चित्तापुर, हर्रायपुर तथा तहसील मंझनपुर-कौशाम्बी के राजस्व ग्रामों-रक्सराई,मढ़ी, बारा, जाठी, बैगवां फतेहपुर, कोसमइनाम के परिसम्पत्ति धारको को सूचित किया है कि निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, कौशाम्बी द्वारा परिसम्पत्तियों के प्रतिकर वितरण के लिए खण्डीय कार्यालय अथवा साइट पर खोले गये अस्थायी कार्यालय विकास हॉस्पिटल के सामने, करन चौराहा, सरांय अकिल में प्रातः 10 बजे से लेकर शायं 05 बजे तक आवश्यक प्रपत्र यथा-परिसम्पत्ति के साथ परिसम्पत्ति धारक की फोटो, राष्ट्रीय कृत बैंक पासबुक की पठनीय छायाप्रति अथवा निरस्त चेक, 10 रूपये के स्टाम्प पर नोटराइज्ड शपथपत्र एवं परिसम्पत्ति का साक्ष्य उपलब्ध करा दें,एल ।जिससे कि प्रतिकर की धनराशि का भुगतान किया जा सकें।

इसके साथ-साथ मार्ग (लो०नि०वि० की भूमि) पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटा लिया जाय। मार्ग के संरेखण में पड़ने वाली भूमि का समझौते के आधार पर रजिस्ट्री का कार्य कराया जा रहा है, सहमत कास्तकार शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्री के लिए समझौता प्रपत्र हस्ताक्षरित करते हुए जमा कर रजिस्ट्री कर दें। असहमत कास्तकारों की भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम-2013 के अन्तर्गत प्रस्तावित की जा रहीं हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor