समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था,विभाग को विषय विशेषज्ञों/वार्ताकारों की है आवश्यकता

कौशाम्बी,

समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था,विभाग को विषय विशेषज्ञों/वार्ताकारों की है आवश्यकता,

युपिंके कौशाम्बी जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं यथा-आई०ए०एस०, पी०सी०एस०, जे०ई०ई०, नीट, एन०डी०ए०, टी०जी०टी० एवं० पी०जी०टी० इत्यादि की तैयारी/मार्गदर्शन के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत महामाया राजकीय बालिका छात्रावास, मंझनपुर (बस डीपो, मंझनपुर के पीछे) एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय करारी, कोइलहा, भरसवॉ, ककोढ़ा एवं बरैसा में निःशुल्क कोचिंग संचालित हैं। कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं विषय सम्बन्धी मार्गदर्शन के लिए विषय विशेषज्ञों/वार्ताकारों की आवश्यकता है।

यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने देते हुए विषय विशेषज्ञों को सूचित किया है कि शैक्षिक विवरणों एवं अनुभव प्रमाण-पत्र सहित दिनांक 05.07.2024 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय/महामाया राजकीय बालिका छात्रावास, मंझनपुर (बस डीपो, मंझनपुर के पीछे) में उपलब्ध करायें, ताकि सक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जा सकें। इसके लिए मानदेय विभाग द्वारा निर्धारित दर पर किया जायेंगा। विस्तृत जानकारी शिवम तिवारी, कोर्स को-आर्डिनेटर मोबाइल नम्बर-9984919961 से प्राप्त की जा सकती हैं।

—————–

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor