कौशाम्बी,
कौशाम्बी जिले में आज आधी रात से यमुना बालू घाटों पर बंद हो जाएगा खनन,अक्तूबर में फिर से शुरू होगा खनन,
युपी के कौशाम्बी जिले में आज आधी रात से बालू घाटों पर बालू का खनन बंद हो जाएगा।आवंटित बालू के खंडो पर खनन बंद करने का निर्देश डीएमओ अजीत पांडेय ने सभी पट्टेधारकों को दे दिया है। खनन बंद होने पर गृह निर्माण करा रहे लोगों को अब महंगे दामों में बालू की खरीद करनी पड़ेगी। इससे घर बनवाना और भी महंगा हो जाएगा।
जनपद के बालू घाटों पर खनन कार्य एनजीटी के नियमानुसार वर्षाकाल के दौरान तीन महीने के लिए बंद कर दिया जाता है। इस दौरान जलीय जीवों में प्रजनन की प्रक्रिया बढ़ जाती है। खनन कार्य होने से उनके अंडों व बच्चों के नष्ट होने लेख खतरा रहता है। इसे देखते हुए एनजीटी के निर्देश पर खनन कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है। इसके अनुपालन में जिले में संचालित चार बालू घाटों पर खनन रविवार रात 12 बजे बंद हो जाएगा।
खनन अधिकारी अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि इन घाटों पर अब तीन माह जुलाई, अगस्त व सितंबर तक खनन कार्य पूरी तरह से बंद रहेगा। खनन कार्य बंद होने के बाद कारोबारियों द्वारा डंप की गई बालू की बिक्री शुरू की जाएगी। ऐसे में अब गृह निर्माण करा रहे लोगों को महंगे दाम में बालू खरीदने के लिए तैयार रहना होगा।