भरवारी कस्बे में भी नारायण साकार हरि भोले बाबा का कार्यक्रम था प्रस्तावित,उनके अनुयाई ले रहे थे परमीशन

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में भी नारायण साकार हरि भोले बाबा का कार्यक्रम था प्रस्तावित,उनके अनुयाई ले रहे थे परमीशन,

यूपी के हाथरस में नारायण साकार हरि भोले बाबा के कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ में सैकड़ो लोगो की मौत और सैकड़ो के घायल होने की खबर ने शासन और प्रशासन को हिला कर रख दिया है,महिला एल,बच्ची और अन्य श्रद्धालुओं की मौत ने उनके परिवार को तोड़कर रख दिया है।

हाथरस में बड़ी हुई बड़ी दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के सीएम योगी ने आदेश दिए है,लेकिन किसी ऐसे बड़े कार्यक्रम की परमीशन जिला प्रशासन को नही दी जानी चाहिए जिससे कि घटना की पुरावृत्ति ने हो।

वही नारायण साकार हरि भोले बाबा का कार्यक्रम कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता कालेज परिसर में भी होने वाला था,जिसके लिए उनके अनुयाई कालेज प्रबंधन के चक्कर काट रहे थे,उन्होंने इसके लिए लिखित एप्लीकेशन कालेज प्रबंधन को दे रखी है ,लेकिन कालेज प्रबंधन ने इसकी अनुमति अभी नही दी थी।

इस संबंध में भवंस मेहता कालेज के प्रिंसिपल अनिल मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ लोग आए थे और ऐसे कार्यक्रम को आयोजित कराने के लिए कालेज प्रशासन से अनुमति मांगने का एक पत्र भी दिया था,जिसे कालेज के डायरेक्टर को भेज दिया गया था,लेकिन अब हाथरस में हुई हृदय विदारक घटना के बाद परमीशन देने का सवाल ही नहीं उठता।

ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि ऐसी बड़ी घटनाओं को रोकने के लिए बड़े कार्यक्रम की परमीशन देने से बचना चाहिए अन्यथा कार्यक्रम के पूर्व पूरी जानकारी और सुरक्षा की व्यवस्था की जानी चाहिए।जिससे कि ऐसी बड़ी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor