कौशाम्बी,
कौशाम्बी जनपद के लोग ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) के अन्तर्गत शासन द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने के लिए (जिनकी आयु 18 वर्ष से कम न हो) आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चन्द्र शेखर वर्मा ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत विनिर्माण उद्योग के लिए अधिकतम् 50 लाख रूपये तथा सेवा उद्योग के लिए प्रोजेक्ट कास्ट 20 लाख तक का आवेदन कर सकतें हैं। ग्रामीण क्षेत्र के अनु0जाति, अनु0जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक एवं महिला लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण पर 35 प्रतिशत अनुदान व सामान्य वर्ग के लिए 25 प्रतिशत अनुदान है। शहरी क्षेत्र में आरक्षित वर्ग को 25 प्रतिशत अनुदान व सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय विकास भवन कक्ष सं0-44 मंझनपुर से सम्पर्क कर सकतें हैं।