भरवारी में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे पूर्व विधायक के लोगो को महिला ने दौड़ाया,एसडीएम के आदेश के बावजूद जमीन पर चला रहे थे ट्रैक्टर

कौशाम्बी,

कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे पूर्व विधायक के लोगो को महिला ने दौड़ाया,एसडीएम के आदेश के बावजूद जमीन पर चला रहे थे ट्रैक्टर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में जमीन कब्जा करने वालो पर योगी सरकार के सख्त आदेश और कार्यवाई का खौफ नहीं दिख रहा है,कब्रिस्तान की जमीन पर भी कब्जा करने से यह लोग बाज नहीं आ रहे है,प्रशासन के आदेश के बावजूद पूर्व विधायक के लोग जबरन कब्रिस्तान की जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे थे,जमीन के जिम्मेदारों को पता चला तो एक महिला मौके पर पहुंची,महिला के पहुंचने और बहस करने के बाद पूर्व विधायक के लोग ट्रैक्टर लेकर और फावड़ा छोड़कर फरार हो गए।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर के बिसुई का है जहा भरवारी कस्बे की पुरानी बाजार मोहल्ले की रहने वाली महमूदा बेगम पत्नी कुतुबुद्दीन ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि गुलाब बिहार कालोनी के बाहर उनकी पुश्तैनी कब्रिस्तान की जमीन है,जिसमें बसपा के पूर्व विधायक दयाराम पासी जबरन कब्जा करने का काम कर रहे है।

महिला ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक दयाराम के लोग रविवार को सुबह से ही कब्रिस्तान की जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे थे,जैसे ही उनको जानकारी मिली वह मौके पर पहुंची और जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे मजदूरों और अन्य लोगो ने पूर्व विधायक दयाराम का नाम बताया,और उनके बेटे आशीष से बात करने को कहा,उसके शोर मचाने पर और कागजात मांगने पर उन लोगो ने फोन पर किसी से बात की और सभी लोग ट्रैक्टर भाग गए।

महिला ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी पूर्व विधायक दयाराम उनकी पारिवारिक पुश्तैनी कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर चुके है,जिसकी शिकायत एसडीएम से करने पर यथास्थित बनाए रखने का आदेश भी दिया गया,लेकिन इसके बावजूद पूर्व विधायक दयाराम एवं नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष के पति आशीष जबरन कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे है।

महिला ने बताया कि पूर्व विधायक दयाराम ने उस जगह पर 4 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी,जिसको उन्होंने कई लोगो के हाथ बेच भी दिया है,इसके बावजूद अब वह कब्रिस्तान की बेशकीमती जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते है।उसने डायल 112 को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा,जिसके बाद पुलिस को शिकायती पत्र दिया है और कार्यवाई की मांग की है।

इस सम्बंध में नगर पालिका अध्यक्ष के पति आशीष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वहा हमारी जमीन है,महिला गलत आरोप लगा रही है, एसडीएम से कह कर उक्त जमीन की नाप कराई जाएगी जिसकी जमीन जहा होगी उसको मिल जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor