कौशाम्बी,
नव-नियुक्त लेखपालों को 10 जुलाई को नियुक्ति-पत्र किया जायेंगा वितरित,
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा आयोजित लेखपाल चयन परीक्षा-2022 के आधार पर लेखपाल पद के लिए चयनित एवं संस्तुत लेखपालों को 10 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे लोकभवन, लखनऊ में आयोजित समारोह में नियुक्ति-पत्र वितरित किया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेंगा।
यह जानकारी एडीएम (वि0/रा0) अरूण कुमार गोंड ने देते हुए नव नियुक्त लेखपालों को 10 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे उदयन सभागार में नियुक्ति-पत्र का वितरण किया जायेंगा। उन्होंने सभी एसडीएम को नव-नियुक्त लेखपालों सहित सभागार में उपस्थित रहने के निर्देश दियें हैं।