पूर्व BSP विधायक द्वारा कब्रिस्तान की जमीन कब्जा करने की शिकायत पर जांच को पहुंची टीम,नाप के बावजूद नहीं हो सका निर्णय

कौशाम्बी,

पूर्व BSP विधायक द्वारा कब्रिस्तान की जमीन कब्जा करने की शिकायत पर जांच को पहुंची टीम,नाप के बावजूद नहीं हो सका निर्णय,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर बिसुई में पूर्व BSP विधायक दयाराम एवं उनके बेटे पर पुश्तैनी कब्रिस्तान की जमीन कब्जा करने की शिकायत पर बुधवार को दो लेखपाल और कानूनगो की टीम जमीन की नाप और जांच के लिए पहुंची।

नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी एवं उनके पति एडवोकेट आशीष की मौजूदगी में लेखपाल और कानूनगो द्वारा उक्त जमीन के चारो तरफ की जमीन रेलवे लाइन से लेकर आम की बाग तक को जरीब रखकर नाप की गई,जमीन की नाप जोख के दौरान भरवारी चौकी पुलिस और महिला पुलिस मौजूद रही।

कब्रिस्तान की जमीन और सरकारी आबादी की जमीन की नाप को पहुंचे लेखपाल और कानूनगो ने लोगों की मदद से रेलवे लाइन से लेकर आम की बाग तक को नाप की,इस दौरान आसपास के रहने वाले लोगो से भी टीम ने पूछताछ की और जानकारी लेते हुए जमीन को नापा,जिसके बाद भी पूर्व विधायक का जमीन का निर्णय नहीं हो सका।

इस दौरान मौके पर पूर्व BSP विधायक दयाराम भी पहुंचे और लेखपाल कानूनगो द्वारा जमीन की नाप से संतुष्ट नहीं नजर आए,जिसके बाद लेखपाल और कानूनगो ने वर्तमान समय में दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है,वही पूर्व विधायक को कहा गया कि वह धारा 24 के तहत एडीएम कोर्ट में अपनी जमीन की नाप कराने के लिए वाद दाखिल कर सकते है।

वही सोमवार को महिला द्वारा पूर्व विधायक पर कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा किए जाने का आरोप लगाया गया था,और विरोध के बाद जमीन कब्जा करने वाले भाग गए थे,पुलिस और एसडीएम से की थी,शिकायत के बाद  राजस्व विभाग की टीम द्वारा कब्रिस्तान की जमीन की नाप की गई,लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका।क्षेत्रीय लेखपाल पवन राय ने बताया कि दोनों गाटा संख्या का मैप बढ़ा हुआ है,नया मैप आने के बाद ही सही नाप हो पाएगी।वही लेखपाल और कानूनगो ने दोनो पक्षों को दोनों जमीन की तरफ किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं करने का निर्देश देते हुए पुलिस को यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor